• Home
  • News
  • 9 साल और 9 मैच... श्रीलंका में अपराजेय टीम इंडिया, धवन के धुरंधर कायम रखेंगे रिकॉर्ड!
post

तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. उसने पहले मैच में श्रीलंका को सात विकेट से मात दी थी. भारतीय टीम के पास श्रीलंका में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने का बेहतरीन मौका भी है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-07-20 11:32:59

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज (20 जुलाई) कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर श्रीलंका जहां सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी तो वहीं टीम इंडिया अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.00 बजे से खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण Sony sport पर किया जाएगा.

तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम ने श्रीलंका को  पहले मैच में 7 विकेट से मात दी थी. भारतीय टीम के पास श्रीलंका में अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखने का बेहतरीन मौका है.

टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में 2012 से श्रीलंका में अपराजय रही है. वह 24 जुलाई, 2012 के बाद श्रीलंका में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर लगातार 9 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है.

टीम इंडिया के अलावा किसी भी टीम ने श्रीलंका में लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं. टीम इंडिया के पास श्रीलंका को सीरीज के दूसरे वनडे में हराकर लगातर दसवीं जीत करने का मौका है. 

भारतीय टीम ने इससे पहले 2017 में श्रीलंका का दौरा किया था. तब उसने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 5-0 से हराया था. टीम इंडिया के श्रीलंका में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो ये शानदार रहा है.

उसने यहां पर 62 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 29 में जीत और 27 में हार मिली है. 6 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. भारतीय टीम पिछले कई वर्षों से श्रीलंका पर भारी पड़ती आई है. उसने पिछले 16 मैचों में से 14 में जीत हासिल की है. 

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार कब हारी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आखिरी बार 10 दिसंबर, 2017 में शिकस्त मिली थी. तब श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को धर्मशाला में मात दी थी.

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना.