• Home
  • News
  • नागरिकता बिल - दुनियाभर से आए मुस्लिमों को नागरिकता कैसे दें: अमित शाह
post

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार दोपहर 12 बजे नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 राज्यसभा में पेश किया

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2019-12-11 13:39:02

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार दोपहर 12 बजे नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 राज्यसभा में पेश कियाशाह ने कहा कि देश की जनता इस सदन की बहस को देख रही हैबिल से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता मिलेगीयह झूठ फैलाया जा रहा है कि बिल मुस्लिमों के खिलाफ हैमैं पूछना चाहता हूं कि जो देश के नागरिक हैं, उन्हें किस बात की चिंता हैआप क्या चाहते हैं कि पूरी दुनिया से जो मुस्लिम आएं उन्हें नागरिकता दे देंबिल में साफ है कि हम तीन देशों के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को ही नागरिकता देने जा रहे हैं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जवाब में कहा कि बिल को लेकर सरकार राज हठ छोड़कर गांधीजी के चश्मे से देखे

शाह ने यह भी कहा, ‘‘भारत के अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों को किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं हैमेरी विपक्ष के सदस्यों को चुनौती है कि जो मुद्दे हैं, बहस में उठाएंचले मत जाइएगामैं हर सवाल पर जवाब दूंगाजिनका वीजा खत्म हो जाता है, उन्हें अवैध प्रवासी माना जाता हैहमने इस बात को बिल में शामिल किया हैधार्मिक आधार पर प्रताड़ितों को भी नागरिकता मिलेगी1955 के कानून की धारा 5 के तहत यह भी प्रावधान है कि लोगों को उसी तारीख से भारत का नागरिक माना जाएगा, जिस दिन से वे भारत आए थेउन्हें कोई कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा’’

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post