• Home
  • News
  • कोरोना: दो महीने बाद 47 हजार से कम नए केस, सबसे ज्‍यादा प्रभावित 5 राज्‍यों में ऐक्टिव मामले घटे
post

अगस्‍त के बाद पहली बार 50 हजार से कम नए केस, पिछले 24 घंटों में 587 की मौत

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-10-20 10:50:49

नई दिल्‍ली
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप में कमी आती दिख रही है। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं। जुलाई के आखिरी हफ्ते के बाद से यह पहली बार है जब इतने कम केस आए हैं। स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, 46,791 नए मामलों के साथ देश में कुल मामलों की संख्‍या 75,97,064 हो गई है। इनमें से 7,48,538 ऐक्टिव केस हैं जो कल की तुलना में 23,517 कम हैं। ऐक्टिव केसेज में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में 587 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब मरने वालों की संख्‍या 600 से कम रही है।

सबसे ज्‍यादा प्रभावित 5 राज्‍यों से अच्‍छे संकेत
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित 5 राज्‍यों में पिछले हफ्ते भर में ऐक्टिव केसेज कम होने का ट्रेंड है। एक विजुअलाइजेशन के जरिए मंत्रालय ने महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में ऐक्टिव केसेज का ट्रेंड दिखाया है। महाराष्‍ट्र का ऐक्टिव केस कर्व पिछले एक महीने में नीचे जाता दिखा है। जबकि कर्नाटक और केरल में सितंबर के लास्‍ट और अक्‍टूबर की शुरुआत में केसेज बढ़े। हालांकि अब इन पांचों राज्‍यों में ऐक्टिव केसेज की संख्‍या कम हो रही है।

रिकवरी रेट 89 पर्सेंट के करीब
देश में कोरोना वायरस से अबतक कुल 1,15,197 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 69,721 मरीज डिस्‍चार्ज किए गए हैं। अब ठीक हो चुके मरीजों की संख्‍या 67,33,329 हो गई है जो कि टोटल केसेज का 88.6 पर्सेंट है।