• Home
  • News
  • ब्रिटेन ने फिर से कोविड वैक्सीन के 6 करोड़ डोज की डील की
post

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) अभी अंडर ट्रायल ही है लेकिन उसको लेकर आपाधापी शुरू हो चुकी है। ब्रिटेन ने पहली ही वैक्सीन की 9 करोड़ डोज का डील किया हुआ था। अब उसने 6 करोड़ और डोज का डील कर लिया है।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-07-30 09:30:27

लंदन
दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई हुई है। अब तक 6 लाख 70 हजार लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं। इस महामारी से निपटने के लिए कई देशों के वैज्ञानिक लगातार कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और चीन की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। वैक्सीन बनने से पहले ही पूरी दुनिया में उसे खरीदने की होड़ तेज हो गई है। अब ब्रिटेन ने Sanofi और GlaxoSmithKline से कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ डोज की डील की है।

GlaxoSmithKline (GSK) ब्रिटेन की और Sanofi फ्रांस की कंपनी है। दोनों ही दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में शुमार हैं। सनोफी और GSK ने पहली बार किसी देश के साथ अपने अंडर ट्रायल वैक्सीन को बेचने की डील की है। इससे पहले ब्रिटेन ने अग्रणी मेडिसिन और वैक्सीन कंपनियों- फाइजर, बायोएनटेक और वलनेवा के साथ महत्वपूर्ण डील की है। ये कंपनियां कोरोना वायरस के उपचार के लिए वैक्सीन तैयार कर रही हैं।

ब्रिटेन ने पहले ही खरीद ली है 9 करोड़ डोज
इनके साथ ब्रिटेन ने कोविड वैक्सीन के 9 करोड़ डोज की डील की हुई है। ब्रिटेन ने फाइजर और बॉयोएनटेक से वैक्सीन की 3 करोड़ डोज और फ्रांस की कंपनी वलनेवा से 6 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने का डील किया है। उधर, यूरोपीय संघ कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बनाने की होड़ में आगे चल रही पांच बड़ी कंपनियों मॉडर्ना, सनोफी, जॉनसन एंड जॉनसन, बायोनटेक और क्‍योवेक से टीके की अग्रिम खरीद के लिए बातचीत कर रहा है। इससे पहले यूरोपीय यूनियन के चार सदस्‍य देशों ने अस्‍त्राजेनेका से कोरोना वायरस के 40 करोड़ डोज के लिए पहले ही डील कर चुका है।

यह वैक्‍सीन ईयू के सभी 27 सदस्‍य देशों के लिए सैद्धांतिक रूप से उपलब्‍ध होगी। सूत्रों के मुताबिक वैक्‍सीन बना रही कंपनियों से यूरोपीयन यूनियन बात कर रहा है और गुरुवार को ईयू के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की भी बातचीत हुई है। कई स्‍तरों पर हुई बातचीत से इसकी पुष्टि हुई है कि कोरोना वायरस की संभावित वैक्‍सीन और दवा को लेकर अमेरिका के शुरुआती नियंत्रण के बाद ईयू ने भी इसको लेकर अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। यूरोपीय आयोग के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हम कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर कई कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।'

23
कोरोना वैक्‍सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू
दुनियाभर में करीब 150 कोरोना वायरस वैक्‍सीन पर काम हो रहा है। इनमें से 23 वैक्‍सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू हो गया है। इनमें से भी 3 वैक्‍सीन अपने अंतिम चरण यानि फेज 3 में हैं। इसमें दो कंपनियां चीन की हैं और तीसरी ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की है। बताया जा रहा है कि यूरोपीय यूनियन की जॉनसन एंड जॉनसन और सनोफी कंपनी से बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। इन कंपनियों से यूरोपीय यूनियन वैक्‍सीन के डोज को फाइनल कर रहा है।