• Home
  • News
  • 125 दिन में पहली बार कोरोना के नए केस 31 हजार से नीचे, 374 मौतें
post

Coronavirus In India Updates: केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31,70,868 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण दर कई हफ्तों से 10 फीसदी के आस-पास थी जो अब बढ़कर 11.08 प्रतिशत हो गई है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-07-20 11:14:01

भारत में आज 125 दिनों में कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही ​रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.37 फीसदी हो गया है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना के 30,093 नए मामले आए. इस दौरान 374 मरीजों की मौत हुई.

भारत में कोविड-19 के 30,093 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,74,322 हो गई है. वहीं, 374 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,14,482 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,67,309 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,18,46,401 पहुंच गया.

पिछले 24 घंटे में नए मामलों को मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. सोमवार को कोरोना के 45,254 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज हो चुके मरीजों की संख्या 3,03,53,710 हो गई. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,06,130 है. कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले केरल और महाराष्ट्र में हैं.

महाराष्ट्र में 6,017 नए केस
महाराष्ट्र में सोमवार को 6,017 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जो 22 फरवरी के बाद सबसे कम है. राज्य में कुल मामले बढ़कर 62,20,207 हो गए. सोमवार को राज्य में 66 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,097 हो गई. पिछले 24 घंटों में 13,051 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 59,93,401 हो गई. राज्य में अब 96,375 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है.

केरल में 9931 नए मामले, संक्रमण दर बढ़ा
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31,70,868 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण दर कई हफ्तों से 10 फीसदी के आस-पास थी जो अब बढ़कर 11.08 प्रतिशत हो गई है.

प्रदेश में महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15,408 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 13,206 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 30,33,258 हो गई है. प्रदेश में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1,21,708 है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैक्सीन नीति से लेकर तीसरी लहर का एक्शन प्लान बताएंगे. सरकार ने विपक्ष को विश्वास में लेने के साथ हर सवाल का जवाब देने का भी फैसला किया है. आज एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है. बैठक शाम 6 बजे संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में होगी. सरकार की नीति को लेकर स्वास्थ्य सचिव प्रेजेंटेशन देंगे. बैठक में दोनों सदनों में सभी दलों के प्रमुख रहेंगे. सरकार के प्रेजेंटेशन में कोरोना की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया जाएगा. हालांकि, प्रधानमंत्री बैठक में बयान देंगे या नहीं ये साफ नहीं है.