• Home
  • News
  • Gaganyaan Mission: 'बधाई भारत', गगनयान से जुड़ा ISRO का टेस्ट सफल होने पर एलन मस्क का ट्वीट
post

ISRO ने गगनयान से जुड़े टेस्ट के सफल होने की जानकारी ट्विटर पर दी, इसपर एलन मस्क (Elon Musk congratulates ISRO) का कमेंट आया. इसमें लिखा था, 'बधाई भारत.'

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-07-15 10:08:14

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को अपने गगनयान कार्यक्रम (Gaganyaan Mission) से जुड़ा बड़ा टेस्ट सफलतापूर्वक किया. इसके लिए उसे एलन मस्क (Elon Musk) से भी बधाई संदेश मिला. इसरो ने विकास इंजन का तीसरा लंबी अवधि का सफल उष्ण परीक्षण किया था. गगनयान मिशन को लॉन्च करने के लिए इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा.

ISRO ने बुधवार को जब इसकी जानकारी देने के लिए ट्वीट किया तो उसपर एलन मस्क (Elon Musk congratulates ISRO)  का कमेंट आया. इसमें लिखा था, 'बधाई भारत.'

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस वक्त गगनयान मिशन की तैयारियों में जुटा है. गगनयान अंतरिक्ष भेजे जाने वाला देश का पहला मानवयुक्त मिशन है. इसे तरल प्रणोदक इंजन विकास (liquid propellant Vikas Engine) की मदद से लॉन्च किया जाएगा.

Congratulations!