• Home
  • News
  • गुजरात के शहरों में हेलमेट पहनने की अनिवार्यता हटाई
post

गुजरात सरकार ने बुधवार को शहरी इलाकों में हेलमेट पहनने की अनिवार्यता का नियम को खत्म कर दिया

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2019-12-05 15:06:13

गांधीनगर. गुजरात सरकार ने बुधवार को शहरी इलाकों में हेलमेट पहनने की अनिवार्यता का नियम को खत्म कर दियाकैबिनेट ने महानगर पालिका और नगर पालिका में हेलमेट की अनिवार्यता खत्म कर दी हैहालांकिनेशनल-स्टेट हाईवे और पंचायत के रास्तों पर हेलमेट पहनना अनिवार्य हैनया नियम बुधवार से लागू हो गया है

गुजरात पहला राज्य था जहां हेलमेट पहनने पर जुर्माना घटाकर 500 रुपए कर दिया गया थाअब लोगों की परेशानी का हवाला देकर शहरी क्षेत्रों में अनिवार्यता ही खत्म कर दी गई है 

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट करके हेलमेट से प्रतिबंध हटाने के निर्णय को जनहित में बतायाअब शहरी इलाकों में हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं हैस्टेट और नेशनल हाईवे अथवा एप्रोच रोड भी अनिवार्य रहेगा