• Home
  • News
  • नानावटी जांच आयोग ने 2002 के दंगों में मोदी और उनके मंत्रियों को क्लीन चिट दी
post

गुजरात में 2002 में गोधराकांड के बाद भड़के दंगों पर नानावटी जांच आयोग की रिपोर्ट बुधवार को विधानसभा में पेश कर दी गई

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2019-12-11 13:16:37

गुजरात-गुजरात में 2002 में गोधराकांड के बाद भड़के दंगों पर नानावटी जांच आयोग की रिपोर्ट बुधवार को विधानसभा में पेश कर दी गईगृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने यह रिपोर्ट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘आयोग ने दंगों के समय मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी और उनके तीन मंत्रियों को क्लीन चिट दे दी हैइससे यह साबित होता है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैंयह मोदी और भाजपा को बदनाम करने की कांग्रेस और कुछ गैरसरकारी संगठनों की चाल थी’’ गोधराकांड में 59 कारसेवकों की मौत हुई थीइसके बाद राज्य में भड़के दंगों में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे