• Home
  • News
  • Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20I में नहीं खेलेंगे Jasprit Bumrah
post

भारत को कई मैच जिताने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चेपॉक में दूसरे टेस्ट में भी आराम दिया गया था, जो भारत ने 317 रन से जीता. वह अगले दोनों टेस्ट खेलेंगे जिसमें जीतकर भारत पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के प्रयास में है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-02-17 11:53:38

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. ये आठ मैच मार्च में खेले जाएंगे.

भारत को कई मैच जिताने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चेपॉक में दूसरे टेस्ट में भी आराम दिया गया था, जो भारत ने 317 रन से जीता. वह अगले दोनों टेस्ट खेलेंगे जिसमें जीतकर भारत पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के प्रयास में है.

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत से अब तक 180 ओवर डाले हैं और चार टेस्ट में करीब 150 ओवर फेंके हैं. इसके अलावा मैदान पर इतने घंटे बिताए हैं. इसलिए वनडे और टी-20 सीरीज में उन्हें आराम देना बनता है.

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अब देखना यह है कि क्या वह राहुल द्रविड़ (2011 इंग्लैंड सीरीज) की तरह वापसी करेंगे. उस समय द्रविड़ ने तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी की थी और आधार टेस्ट मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन था. 

द्रविड़ ने हालांकि उस सीरीज के बाद ही वनडे और टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं मुंबई के टैलेंटेड बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें टी-20 वर्ल्ड कप पर है.

टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का शेड्यूल 

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च : अहमदाबाद

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च : अहमदाबाद

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च : अहमदाबाद

चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद

पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च : अहमदाबाद

वनडे सीरीज का शेड्यूल 

पहला वनडे: 23 मार्च : पुणे

दूसरा वनडे: 26 मार्च : पुणे

तीसरा वनडे: 28 मार्च : पुणे