• Home
  • News
  • दिवाली से पहले महंगाई का झटका, कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की बढ़त
post

LPG Cylinder Price Hike: दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की भारी बढ़त की गई है. इसकी वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-11-01 10:33:01

LPG Cylinder Price Hike: दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपये की भारी बढ़त की गई है. इस बढ़त के साथ अब दिल्ली में 19.2 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (LPG commercial Cylinder) 2000.5 रुपये का हो गया है. 

हालांकि, घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर में राहत देते हुए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 को हुई समीक्षा के मुताबिक दिल्ली में 19.2 किलो ग्राम के सिलेंडर की कीमत सिर्फ 1736.50 रुपये थी. लेकिन इस महीने की शुरुआत यानी आज 1 नवंबर 2021 को ही इसमें 264 रुपये की भारी बढ़त कर दी गई है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है. इसी तरह कोलकाता में 19.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2073.5 रुपये, मुंबई में 1950 रुपये और लखनऊ में 2093 रुपये हो गई है. 

खाना-पीना होगा महंगा 

इसकी वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा. गौरतलब है कि सब्जियों के दामसरसों के तेल की आसमान छूती कीमत की वजह से रेस्टोरेंट वाले पहले से काफी परेशान हैं. अब एलपीजी सिलेंडर की भारी कीमत से वे खाने-पीने के दाम बढ़ाने को मजबूर हो सकते हैं.

100 रुपये से ज्यादा का नुकसान

गौरतलब है कि एलपीजी कीमतों में बढ़त की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी. हालांकि घरेलू गैस की कीमतें अभी न बढ़ाकर तेल कंपनियों ने कुछ राहत दी है, लेकिन बाद में इन्हें भी बढ़ाया जा सकता है. 

एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर को लागत से कम मूल्य पर बेचने से होने वाला नुकसान (अंडर रिकवरी) अब 100 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा हो चुका है. 

इसके पहले रसोई गैस के दाम में आखिरी बार बढ़ोतरी 6 अक्टूबर को हुई थी. तब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ाई गई थी. जुलाई से लेकर अब तक इसके दाम 90 रुपये बढ़ चुके हैं. सब्सिडी पर सरकार साल में एक परिवार को 12 सिलेंडर ही देती है.