• Home
  • News
  • कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर बोले- इन कायरों को देखो, 31 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू और सिर्फ 5 को कश्मीर भेजा
post

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. जम्मू-कश्मीर में दौरा करने वाले 36 केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए उन्हें डरपोक बताया.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-01-21 11:35:39

केरल

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. जम्मू-कश्मीर में दौरा करने वाले 36 केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए उन्हें डरपोक बताया. मणिशंकर अय्यर केरल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बारे में जिक्र किया. साथ ही जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले बीजेपी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये जम्मू-कश्मीर में 36 केंद्रीय मंत्री भेज रहे हैं. इन कायरों की तरफ देखो, 31 जम्मू और सिर्फ 5 कश्मीर में जा रहे हैं.

मणिशंकर अय्यर ने कहा, ''ये (BJP) कहते हैं राज्यसभा में अन्य पार्टियों को मिलाकर हमारे पास करीब-करीब बहुमत है. जो भी हमारे दिमाग में मुस्लिम विरोधी कानून है, आइए उन सभी बिलों को आगे बढ़ाते हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''इसकी शुरुआत संविधान का आर्टिकल 370 (निरस्त) और 35 से हुई. उसके बाद लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच जम्मू-कश्मीर के रियासत का बंटवारा किया और फिर घाटी के लोगों का क्रूर उत्पीड़न हुआ. एक वक्त ऐसा था, जब एक साथ 4,000 नेताओं को बंद कर दिया था.''

कांग्रेस नेता अय्यर ने कहा, ''कुछ ऐसे देशद्रोही है, जिन्हें हम अब देख रहे हैं; लेकिन तब हर समाज में देशद्रोही होते थे. ये लोगों के प्रतिनिधि नहीं हैं, अगर ये होते तो कई सालों पहले ही इन्हें चुन लिया जाता.'' उन्होंने आगे कहा, ''जम्मू कश्मीर में हम कितने चुनाव करवा चुके हैं? इन लोगों में से कुछ लोग ऐसे थे जो चुने गए थे, लेकिन कुछ लोग ऐसे थे कि उस मुद्दों को भी धोखा दे डाले, जिसके लिए वे खड़े हुए थे. ये जम्मू-कश्मीर में 36 केंद्रीय मंत्री भेज रहे हैं. इन कायरों की तरफ देखो, 31 जम्मू और सिर्फ 5 कश्मीर में जा रहे हैं.''