• Home
  • News
  • यूपी के गांव में ही बनेंगे आय, जाति प्रमाणपत्र, सीएम ने किया 21,414 पंचायत भवनों का शिलान्यास
post

सीएम ने सोमवार को 18,847 सामुदायिक शौचालयों और 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण व 35,058 सामुदायिक शौचालयों व 21,414 पंचायत भवनों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-10-20 11:07:48

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पंचायत भवन अब ग्राम सचिवालय के रूप में काम करेंगे। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है। पंचायत भवनों में इंटरनेट की सुविधा हो जाने पर गांव में ही आय, जाति व मूल निवास प्रमाणपत्र बन सकेंगे।


सीएम ने सोमवार को 18,847 सामुदायिक शौचालयों और 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण व 35,058 सामुदायिक शौचालयों व 21,414 पंचायत भवनों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इन पर कुल 7053.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी जुड़े।

5,9000 बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट सखी
योगी ने कहा कि प्रदेश के करीब 59 हजार ग्राम पंचायतों में बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट सखी की तैनाती की जा रही है। इससे लोगों को गांव में ही बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही 59,000 महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण से गांवों में विभिन्न सुविधाएं एक ही स्थान पर सुलभ हो सकेंगी।

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post