• Home
  • News
  • Realme 7i आज होगा लॉन्च, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी है खूबी
post

इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव देखा जा सकेगा

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-10-07 09:16:40

नई दिल्ली
रियलमी आज अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च करने वाली है। यह फोन रियलमी की पॉप्युलर 7 सीरीज का नया फोन होगा। इससे पहले इस सीरीज के तहत कंपनी ने रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आज लॉन्च होने वाले रियलमी 7i में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को कुछ दिन पहले इंडोनिशिया में लॉन्च किया था।

यहां देखें लॉन्च इवेंट
फोन आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च होगा। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव देखा जा सकेगा। लॉन्च इवेंट को आप इस लिंक पर क्लिक करके भी लाइव देख सकते हैं।

15 हजार के आसपास हो सकती है कीमत
ऑरोरा ब्लू और पोलर ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, इंडोनेशिया में इस फोन के 8जीबी + 128जीबी वेरियंट की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 15,600 है। कंपनी ने इस फोन का केवल एक वेरियंट ही लॉन्च किया है।

रियलमी 7i के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट और 90 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 662SoC प्रोसेसर लगा है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के इसफोन में 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा दूसरे सभी स्टैंडर्ड ऑप्शन मिल जाएंगे।

ये प्रॉडक्ट भी होंगे लॉन्च
रियलमी 7i के अलावा कंपनी आज N1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, स्मार्ट कैम 360, 100 वॉट साउंडबार, 20000mAh पावर बैंक2 और 55 इंच का SLED 4K टीवी भी लॉन्च करने वाली है।

Realme 7i स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

Qualcomm Snapdragon 662

डिस्प्ले

6.5 inches (16.51 cm)

स्टोरेज

128 GB

कैमरा

64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP

बैटरी

5000 mAh

price_in_india

14999

रैम

8 GB, 8 GB

 

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post