• Home
  • News
  • सैफ अली खान ने कहा, "अंग्रेजों से पहले इंडिया की अवधारणा नहीं थी", अब सोशल मीडिया पर यूं हो रहे हैं ट्रोल
post

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने एक बयान में कहा था, "मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया की कोई अवधारणा थी." अपने इस बयान को लेकर सैफ अली खान लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-01-21 11:39:21

नई दिल्ली

बॉलीवुड के दमदार एक्टर में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'तान्हाजी' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. लेकिन फिल्म से इतर सैफ अली खान अपने एक बयान को लेकर घिरे नजर रहे हैं. दरअसल, सैफ अली खान ने अपने एक बयान में तान्हाजी के बारे में बात करते हुए कहा था, "मुझे नहीं लगता कि यह इतिहास है." इसके साथ ही उन्होंने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया की कोई अवधारणा थी." अपने इस बयान को लेकर सैफ अली खान लोगों के निशाने पर गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने केवल सैफ के बयान का विरोध किया, बल्कि उनके बेटे तैमूर अली खान के नाम पर भी निशाना साधा.

 

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बयान को लेकर उन्हीं पर निशाना साधते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "प्रिय सैफ अली खान, कृप्या इन पुराने मानचित्र को देखें, जिसमें साफ तौर पर ब्रिटिश से ही इंडिया के अस्तित्व का उल्लेख किया गया है." दूसरे यूजर ने सैफ के बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "जब ब्रिटिश के आने तक इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं था तो उन्होंने 'ईस्ट इंडिया कंपनी' का नाम किसके नाम पर रखा था. कोई पूछे सैफ और अनुपमा से." इनके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर ने सैफ अली खान पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा.

 

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने फिल्म 'तान्हाजी' (Tanhaji: The Unsung Warrior) में उदयभान सिंह का किरदार निभाया है. अजय देवगन और सैफ अली खान की इस फिल्म पर समीक्षकों ने मिले-जुले रिएक्शन दिये हैं, इसके बाद भी तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. फिल्म ने 170 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गुड न्यूज, मिशन मंगल और दबंग 3 का रिकॉर्ड तोड़ने की भी तैयारी कर ली है. महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में फिल्म को खूब पसंद भी किया जा रहा है\