• Home
  • News
  • Ind vs Aus 3rd ODI: कोहली ने एमएस धोनी को पछाड़ कर हासिल की यह ' दोहरी विराट उपलब्धि'
post

India vs Australia 3rd ODI: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस जीत में बेहतरीन 89 रन की पारी खेली. हालांकि, आखिरी पलों में वह शतक नहीं बना सके,

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-01-20 12:11:45

बेंगलुरु

टीम इंडिया की रविवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे मुकाबले (Ind vs Aus 3rd ODI) में 7 विकेट से जीत के बाद सीरीज पर 2-1 से कब्जा एक ऐसी शानदार बात रही, जिसने पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को मैसेज दिया है. इस जीत ने विराट ने क्रिकेट पंडितों को बता दिया कि यह टीम विराट दिग्गज टीमों के खिलाफ भी जीतना जानती है.भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस जीत में बेहतरीन 89 रन की पारी खेली. हालांकि, आखिरी पलों में वह शतक नहीं बना सके, लेकिन 'विराट रिकॉर्ड कोहली (Virat Kohli)' ने फिर से एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया, जिसने उनके कद को और भी ज्यादा ऊंचा कर दिया. बेंगलुरू वनडे में विराट ने ऐसी डबल उपलब्धि हासिल की, जिसे हासिल करना अगली पीढ़ी में किसी के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगा.

 

आपको बता दें कि जब बात दुनिया में वनडे में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने की आती है, तो कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. पहले पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (101 पारी), दूसरे पर सर विव रिचर्ड्स (114) पारी हैं, तो विराट कोहली ने भी यह आंकड़ा छूने के लिए रिचर्ड्स के बराबर ही पारियां खर्च कीं, लेकिन कोहली ने रविवार को एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया. और यह रिकॉर्ड रहा बतौर कप्तान सबसे तेज पांच हजार रन पूरे करने का

कोहली ने इस बाबत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मात दी, जिन्होंने 127 पारियों में यह कारनामा किया था, लेकिन कोहली ने कप्तान बनने के बाद सिर्फ 82 ही पारियों में धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मतलब कोहली ने दिखाया कि बतौर खिलाड़ी की तुलना में एक कप्तान के रूप में उनके बल्ले ने कहीं तेजी से आग उगली है.  कोहली जब रविवार को बेंगलुरू में बैटिंग के लिए उतरे, तो उन्होंने चार रन के निजी आंकड़ा छूते ही यह कारनामा कर दिखाया इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं

 

पोंटिंग ने 131 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम 135 पारियों में यह उपलब्धि है,पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 136 पारियों में बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन बनाए थे. वहीं, विराट ने खेल के तीनों फॉर्मेटों में भी धोनी को पछाड़कर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बनने का रिकॉर्ड भी अपनी झोली में डाल लिया

चलिए इस पर भी नजर दौड़ा लीजिए

रन                बल्लेबाज                पारी

11208            कोहली                  199

11207            एमएस धोनी          330

8095            अजहरुद्दीन              230

7643             गांगुली                  217 

 

 

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post