• Home
  • News
  • Yamaha की FZ 25 और Fazer 25 को कंपनी ने किया रिकॉल
post

इंडिया यामाहा मोटर ने Yamaha FZ 25 और Yamaha Fazer 25 की 13,348 यूनिट्स को खुद से रिकॉल किया है

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2019-11-15 13:07:39

नई दिल्ली-इंडिया यामाहा मोटर ने Yamaha FZ 25 और Yamaha Fazer 25 की 13,348 यूनिट्स को खुद से रिकॉल किया हैजापानी टू-व्हीलर निर्माता का कहना है कि उसने यह रिकॉल हेड कवर बोल्ट के ढीले होने के चलते किया हैइसमें FZ 25 की 12,620 यूनिट्स और Fazer 25 मोटरसाइकिल की 728 यूनिट्स शामिल हैंये प्रभावित मोटरसाइकिल जून 2019 की शुरुआत में बनाई गई हैं और कंपनी इन्हें फ्री में ठीक करने के लिए वापिस बुला रही हैइन बाइक्स के लिए यामाहा के किसी भी आधिकारिक डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं

Yamaha FZ 25 और Fazer 25 को ग्राहक खुद से भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैंटू-व्हीलर निर्माता ने कहा है कि वह डीलर पार्टनर के साथ इस समस्या के लिए ध्यान से काम कर रही हैयह पहली बार नहीं है कि इन दो मोटरसाइकिल को भारत में रिकॉल किया जा रहा हैइससे पहले जनवरी 2018 में कंपनी ने समान परेशानी यानी हेड कवर के बोल्ड ढीले होने के चलते 23,897 यूनिट्स को रिकॉल किया था


दोनों ही बाइक्स Yamaha FZ 25 और Fazer 25 में समान 249 cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया हैयह इंजन 8000 rpm पर 20.6 bhp की पावर और 6000 rpm पर 20 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैइंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है