• Home
  • News
  • 6 कैमरे वाला Moto G100 जल्द हो सकता है लॉन्च, कंपनी ने ट्विटर पर शेयर किया टीजर वीडियो
post

मोटोरोला ने अपने ट्विटर हैंडल से स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर वाले एक स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है। माना जा रहा है कि यह फोन मोटोरोला Edge S का ग्लोबल वेरियंट मोटो G100 हो सकता है।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-03-11 12:41:04

नई दिल्ली
मोटोरोला अपनी G सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन Moto G100 को जल्द लॉन्च कर सकती है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है और अब कंपनी ने एक टीजर रिलीज करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। मोटोरोला ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को टीज किया है। यह वही प्रोसेसर है जो कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Motorola Edge S में आता है।

मोटोरोला ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से जो टीजर शेयर किया है, उसे मोटोरोला जर्मनी ने रीट्वीट भी किया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को पहले जर्मनी में पेश कर सकती है। मार्केट में इस बात की काफी चर्चा है कि मोटो G100 चीन में लॉन्च हुए मोटोरोला Edge S का ग्लोबल वेरियंट होगा।

मोटोरोला Edge S के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080x2520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 के आस्पेक्ट रेशियो और HDR10 के सपॉर्ट के साथ आता है। 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 870 SoC दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन मेंं टोटल 6 कैमरे लगे हैं। फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में दो कैमरे लगे हैं, जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस है।

फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

Motorola Edge S स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

Qualcomm Snapdragon 888

डिस्प्ले

6.7 inches (17.02 cm)

स्टोरेज

128 GB

कैमरा

108 MP + 8 MP + 16 MP

बैटरी

5000 mAh

price_in_india

22500

रैम

6 GB, 6 GB

 

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post