• Home
  • News
  • अंग्रेजों का घमंड तोड़ने के बाद शमी-बुमराह का ड्रेसिंग रूम में ऐसे हुआ स्वागत, Video
post

शमी और बुमराह ने ना केवल टीम इंडिया पर से हार का खतरा टाला, बल्कि जीत की उम्मीद जगा दी. पहले सेशन के खत्म होने पर दोनों खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो साथी खिलाड़ियों ने स्टेंडिग ओवेशन देकर उनका स्वागत किया.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-08-17 10:15:15

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पांचवें दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपने बल्ले का दम दिखाया. दोनों ने 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की. 


शमी और बुमराह ने ना केवल टीम इंडिया पर से हार का खतरा टाला, बल्कि जीत की उम्मीद जगा दी. पहले सेशन के खत्म होने पर दोनों खिलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो साथी खिलाड़ियों ने स्टेंडिग ओवेशन देकर उनका स्वागत किया. 


हेड कोच रवि शास्त्री शमी और बुमराह को शाबाशी देते हुए नजर आए. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों खिलाड़ियों को जमकर चीयर किया. बता दें कि शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 89 रनों की साझेदारी की. शमी ने नाबाद 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली.


दोनों ने लॉर्ड्स में भारत के लिए 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की है. दोनों ने कपिल देव और मदन लाल के 66 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कपिल देव और मदन लाल के बीच 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ये साझेदारी हुई थी.


टीम इंडिया ने 5वें दिन के पहले घंटे में ऋषभ पंत के रूप में जब अपना सातवां विकेट गंवाया था तब इस बात की कम ही उम्मीद थी कि वह 200 से ज्यादा का लक्ष्य इंग्लैंड को दे पाएगी. शमी और बुमराह के इरादे कुछ और थे. दोनों ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया. 

भारतीय टीम ने 298 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इंग्लैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 272 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 391 रनों पर सिमट गई थी.