• Home
  • News
  • Beijing 2022 Winter Games: चीन विंटर ओलिंपिक-2022 का हो रहा विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला
post

Boycott of Beijing 2022 Winter Games: चीन में शीतकालीन खेलों का उद्घाटन चार फरवरी 2022 को होगा और कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इन खेलों को आयोजित करने की योजना है।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-02-03 11:27:29

तोक्यो
चीन में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकार उल्लंघनों की रिपोर्टों को देखते हुए बुधवार को 180 समूहों के एक गठबंधन ने अगले साल होने वाले पेइचिंग शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का बहिष्कार करने की अपील की। शीतकालीन खेलों का उद्घाटन चार फरवरी 2022 को होगा और कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इन खेलों को आयोजित करने की योजना है।

इस गठबंधन में तिब्बती, उइगर, मंगोलियाई और हॉन्गकॉन्ग से जुड़े समूह शामिल हैं। उन्होंने सरकारों को पत्र भेजकर ओलिंपिक का बहिष्कार करने की अपील की है ताकि उनका उपयोग चीनी सरकार के (मानव) अधिकारों के हनन और असंतोष को दबाने के लिए नहीं किया जा सके।

इन समूहों ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) से चीन के बजाय किसी अन्य देश को खेलों की मेजबानी सौंपने का आग्रह किया था। आईओसी ने उनकी यह मांग यह कहकर ठुकरा दी थी कि वह केवल एक खेल संस्था है जो राजनीति में शामिल नहीं होती।