• Home
  • News
  • T20 में भी बढ़ने वाली है इंग्लैंड की टेंशन, पिछले 5 मैचों में रहा है भारत का दबदबा
post

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम की निगाहें टी-20 सीरीज पर हैं. 5 मैचों की टी20 सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-03-08 12:30:20

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम की निगाहें टी-20 सीरीज पर हैं. 5 मैचों की टी20 सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है. सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं. इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. यह टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही खेला जाना है.

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 14 टी20 मैच (2007-2018) खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 7 और इंग्लैंड ने भी इतने ही मैचों में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 टी20 मैचों में भारत ने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक में उसे हार मिली है. आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में टी20 सीरीज खेली थी. 3 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी.

मैनचेस्टर में हुए पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था. कार्डिफ में हुए दूसरे टी20 मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की थी.ब्रिस्टल में खेले गए आखिरी टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली थी. मैन ऑफ द सीरीज रहे रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में नाबाद शतक जड़ा था.

2017 में हुए तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज को भी भारत ने 2-1 से जीता था. कानपुर में खेले गए पहले मैच में भारत को 7 विकेट से शिकस्त मिली थी. इसके बाद नागुपर टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर 1-1 की बराबरी कर ली थी. बेंगलुरु में हुए आखिरी मैच को भारत ने 75 रनों से जीता था. मैन ऑफ द सीरीज रहे युजवेंद्र चहल ने आखिरी मैच में छह विकेट लिये थे.

मौजूदा टी-20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को जगह मिली है. ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.

 

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर