• Home
  • News
  • हैपी बर्थडे एबी डि विलियर्स : साउथ अफ्रीका का 'सुपरमैन', जिसने बनाए हैं क्रिकेट में कई कीर्तिमान
post

Happy Birthday AB De Villiers : एबी डि विलियर्स ने जूनियर लेवल पर गोल्फ, टेनिस और रग्बी भी खेला है लेकिन क्रिकेट को शायद उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी क्योंकि इस महान खेल में उनके कुछ रेकॉर्ड आज भी बरकरार हैं।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-02-17 10:04:54

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) आज यानी 17 फरवरी 2021 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी तेजी, फुर्ती और आतिशी पारियों के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका का सुपरमैन तक कहा जाता है।

17 फरवरी 1984 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एबी ने यूं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए खेला लेकिन वह दुनिया की और कई टी20 लीग में भी टीमों का प्रतिनिधित्व करते नजर आए।

विराट कोहली के अच्छे दोस्त कहे जाने वाले एबी आईपीएल में भी उनकी टीम आरसीबी से खेलते हैं। उन्होंने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

टेनिस, गोल्फ और रग्बी तक खेले एबी

एबी ने जूनियर लेवल पर गोल्फ, टेनिस और रग्बी भी खेला है लेकिन क्रिकेट को शायद उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी क्योंकि इस महान खेल में उनके कुछ रेकॉर्ड आज भी बरकरार हैं। मात्र 21 साल की उम्र में ही एबी को साउथ अफ्रीका क्रिकेट का 'फ्यूचर' कहा जाने लगा था।

डि विलियर्स का 'फास्टेस्ट' रेकॉर्ड , आज भी बरकरार

एबी आज अपना 36वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके नाम वनडे इंटरनैशनल की फास्टेस्ट फिफ्टी और सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज है जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। उन्होंने यह रेकॉर्ड वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2015 में जोहानिसबर्ग में बनाया था।

साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई विंडीज टीम को सीरीज के दूसरे वनडे में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने जमकर धोया और 50 ओवर में 2 विकेट पर 439 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसी मैच में एबी ने एक नहीं काफी रेकॉर्ड बनाए।

मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबानों ने शानदार शुरुआत की और हाशिम अमला और रिली रोसो ने 247 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर विंडीज टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। रोसो पारी के 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए और फिर मैदान पर उतरे एबी डि विलियर्स।

एबी ने मात्र 19 मिनट में 16 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इसके लिए 3 चौके और ताबड़तोड़ 5 छक्के लगाए। उनका यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है।

एबी ने इसके बाद मात्र 40 मिनट में 31 गेंदों में दुनिया का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने इसके लिए 8 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। एबी के इस रेकॉर्ड को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। उनके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का नंबर आता है जिन्होंने 2014 में 36 गेंदों पर शतक लगाया था।

क्रिकेट की दुनिया में 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर एबी ने 16 छक्के लगाने के साथ ही एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी की। हालांकि अब यह रेकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज इयोन मोर्गन (17 छक्के) के नाम दर्ज है।

साउथ अफ्रीका के तब कप्तान डि विलियर्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और मात्र 44 गेंदों में गगनचुंबी 16 छक्के और 9 चौकों की मदद से 149 रन बनाए। वह पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर कैच आउट हुए। उनकी इस तूफानी पारी के दौरान वनडे के 2 बड़े रेकॉर्ड बने।

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डि विलियर्स इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार 30वें ओवर के बाद बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। वह भारत के खिलाफ साल 2010 में 33वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और शतक जड़ा था। फिर जोहानिसबर्ग में 39वें ओवर में उतरने के बाद भी शतक लगाया। एबी ने करियर में 20 हजार से ज्यादा इंटरनैशनल रन बनाए। उनके नाम वनडे में 25 शतक, 53 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए।


भारत और पाकिस्तान के खिलाफ डबल सेंचुरी

एबी ने करियर में दो डबल सेंचुरी लगाई हैं, जिसमें से एक पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरी भारत के खिलाफ जड़ी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2010 में नाबाद 278 रन बनाए जो किसी साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर है। इससे पहले अप्रैल 2008 में उन्होंने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ नाबाद 217 रन बनाए थे।


सबसे तेज शतक का रेकॉर्ड

एबी के नाम वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रेकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने मात्र 31 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी और उस मैच में 149 रन बनाए थे। उनके नाम वनडे में 16 गेंदों में अर्धशतक का रेकॉर्ड भी है। वह तीन बार आईसीसी के वनडे प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

ऐसा रहा करियर

एबी ने करियर में 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतकों की मदद से कुल 8765 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 278 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में ठोका था। वनडे में उन्होंने कुल 9577 रन बनाए जिसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 इंटरनैशनल में 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1672 रन बनाए। उन्होंने इंटरनैशनल करियर में 9 विकेट भी झटके।


टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं हिस्सा?

साल 2018 में अपने अचानक संन्यास से सभी को हैरान कर देने वाले एबी डि विलियर्स के बारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वापसी करते हुए इस साल टी-20 विश्‍व कप में हिस्‍सा ले सकते हैं। हालांकि इस पर अभी कुछ आधिकारिक नहीं है लेकिन यदि मैनेजमेंट और एबी चाहें तो यह संभव भी हो सकता है। एबी खुद इसके लिए इच्छा जाहिर कर चुके हैं।