• Home
  • News
  • Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतें गिरी, जानें 10 ग्राम का नया भाव
post

MCX पर फरवरी वायदा सोना (Gold) 0.04 फीसदी यानी 19 रुपये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोने की कीमत घटकर 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-12-23 11:18:04

घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में गिरावट आई है. MCX पर फरवरी वायदा सोना (Gold) कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि चांदी में सोने के मुकाबले हल्की तेजी नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में  MCX पर फरवरी वायदा सोना (Gold) 0.04 फीसदी यानी 19 रुपये गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमत घटकर 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. सोने के उलट चांदी में बढ़त का रुख है. मार्च वायदा चांदी की कीमत 0.06 फीसदी यानी 38 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुआ है. एक किलोग्राम चांदी का भाव 66,909 रुपये हो गया है.

इसके उलट, अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतों में उछाल आया. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी की उछाल के साथ 1,863.83 प्रति औंस पर पहुंच गया. हालांकि यूएस गोल्ड फ्यूचर का भाव 0.1 फीसदी गिरकर 1,868.10 प्रति डॉलर औंस रहा. अमेरिकी कांग्रेस ने लंबे समय से प्रतीक्षा किये जा रहे 900 अरब डालर के कोरोना वायरस प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दे दी. इससे अमेरिकी कंज्यूमर और हाउसिंग डेटा में सुधार आने की उम्मीद है. बता दें कि अगस्त महीने में 10 ग्राम सोने का 56,200 रुपये पर पहुंच गया था, जो अब तक ऑलटाइम है. वहीं, इस महीने चांदी के भाव ने 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छुआ था.

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 243 रुपये घटकर 49,653 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबार यानी सोमवार को सोने की कीमत 49,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसके साथ ही चांदी की कीमत भी 216 रुपये घटकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो पिछले कारोबार में 67,393 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

राहत पैकेज का इस्तेमाल

इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबारियों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने और टीका मुहैया कराने के अभियान में किया जाएगा. इस पैकेज के तहत बेरोजगारों को हर हफ्ते 300 डॉलर और जरूरतमंद लोगों को 600 डॉलर की सहायता प्रदान की जाएगी. नए प्रावधानों के तहत सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले थियेटर जैसे कारोबारों, स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं की भी मदद की जाएगी.

 

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post