• Home
  • News
  • Gold Price Today, 6 April 2021: सोना हफ्ते भर में 1000 रुपये हुआ महंगा! चांदी एक बार फिर 65000 के पार
post

Gold Price Today, 6 April 2021: सोने की कीमतों में अब तेजी आने लगी है. MCX पर बीते हफ्ते के मुकाबले सोना वायदा 1000 रुपये और चांदी करीब 1800 रुपये महंगी हो चुकी है. कल की सुस्ती के बाद आज सोने का जून वायदा बढ़त के साथ खुला है. चांदी में भी अच्छी तेजी दिखाई दे रही है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-04-06 11:02:30

Gold, Silver Rate Update, 6 April 2021: आज एक बार फिर MCX पर सोने का जून वायदा 45,000 रुपये के ऊपर निकल गया है, डॉलर इंडेक्स में ठहराव के चलते सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. सोना आज 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है. जहां तक चांदी की बात है, MCX पर चांदी का मई वायदा 584 रुपये टूटकर 64500 रुपये तक फिसलकर बंद हुआ था. हालांकि आज इसमें अच्छी रिकवरी दिख रही है, भाव एक बार फिर 65000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गए हैं. 

MCX Gold: आज MCX पर सोने का जून वायदा 170 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है. आज MCX पर सोना वायदा की शुरुआत ही 45,500 के ऊपर हुई है. सोमवार को सोना 250 रुपये की एक छोटी से रेंज में ही कारोबार करता नजर आया. 
पिछले हफ्ते मंगलवार से तुलना करें तो सोना हफ्ते भर में 1000 रुपये तक महंगा हो चुका है. 

बीते हफ्ते सोने की चाल 

दिन                        सोना (MCX जून वायदा)       
सोमवार                     44698/10 ग्राम
मंगलवार                   44423/10 ग्राम
बुधवार                      43873/10 ग्राम 
गुरुवार                     45418/10 ग्राम 

सोना उच्चतम स्तर से 10,700 रुपये सस्ता 

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 10700 रुपये सस्ता मिल रहा है. 

MCX Silver: सोमवार को MCX पर चांदी मई वायदा भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था, चांदी में कल 584 रुपये की गिरावट दिखी थी, लेकिन आज इसमें 450 रुपये प्रति किलो की तेजी दिख रही है. चांदी एक बार फिर 65000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है. 
चांदी बीते हफ्ते मंगलवार को 63124 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, आज के भाव से तुलना करें तो चांदी हफ्ते भर में 1876 रुपये महंगी हो चुकी है. 

बीते हफ्ते चांदी की चाल

दिन                    चांदी (MCX - मई वायदा)     
सोमवार                 64174/किलो  
मंगलवार               63124/किलो
बुधवार                  63814/किलो
गुरुवार                 65089/किलो 

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 14980 रुपये सस्ती

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 14980 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 64900 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. 

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी 

India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी लौटने लगी है. सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना 45259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि गुरुवार को रेट 44919 रुपये थे. इसी तरह सोमवार को चांदी में भी तेजी रही. चांदी 64962 रुपये प्रति किलो पर बिकी, जो कि इसके पहले सेशन में 63737 रुपये पर थी. 

 

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post