• Home
  • News
  • IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी मुकाबला खेल सकते हैं अश्विन
post

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले सरे की ओर से प्रथम श्रेणी मुकाबला खेल सकते हैं.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-07-08 10:50:15

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले सरे की ओर से प्रथम श्रेणी मुकाबला खेल सकते हैं. अश्विन को अगर कार्य वीजा समय से मिलता है तो वह 11 जुलाई से शरू होने वाले सरे के काउंटी मुकाबले में उतर सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद टीम के अपने अन्य साथियों की तरह अश्विन भी ब्रिटेन में विश्राम पर हैं. वह इससे पहले नॉटिंघमशर और वॉरसेस्टरशर की ओर से खेल चुके हैं.

अश्विन को अगर समरसेट के खिलाफ द ओवल में होने वाले सरे के मुकाबले के लिए कार्य वीजा मिल जाता है तो उन्हें 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज से पहले मैच अभ्यास का बेशकीमती मौका मिल जाएगा.

द ओवल भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की मेजबानी करेगा. भारतीय खिलाड़ी अभी 20 दिनों के विश्राम पर हैं और 14 जुलाई को दोबारा एकत्रित होंगे.

ईएसपीएनक्रिकइंफोकी खबर में दावा किया गया है कि दोनों पक्षों (अश्विन और सरे) को भरोसा है कि 11 जुलाई से शुरू हो रहे मैच से पहले औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम ने खिताबी मुकाबले से पहले प्रथम श्रेणी मैच की मांग की थी, लेकिन उन्हें नहीं पता कि किस कारण से ऐसा नहीं हुआ.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) पहले ही कह चुका है कि उसकी योजना टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के आयोजन की है.