• Home
  • News
  • IPL 2021: चेतेश्वर पुजारा ने कहा, मैं नहीं खेल सकता ऋषभ पंत का यह शॉट
post

Cheteshwar Pujara and Rishabh Pant: चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वह ऋषभ पंत की तरह रिवर्स स्कूप नहीं खेल सकते। उन्होंने टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वह निडर है।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-04-06 11:51:19

नई दिल्ली
चेतेश्वर पुजारा को साल 2014 के बाद पहली बार आईपीएल के लिए चुना गया है। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज को इस साल फरवरी में हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। अब आईपीएल 14 की शुरुआत से कुछ समय पहले उन्होंने अपने पसंदीदा शॉट को लेकर बात की है।

33 वर्षीय ने बल्लेबाज ने कहा कि तेज गेंदबाज पर फाइन लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप शॉट उनका सबसे निडर शॉट है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने आगे बताया कि उन्होंने यह शॉट आईपीएल में भी तीन-चार बार खेला है। उन्होंने बताया कि साल 2014 के आईपीएल एडिशन में उन्होंने ऐसे शॉट पर चौका भी लगाया था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन्होंने बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज  ऋषभ पंत की तारीफ भी की। पुजारा ने कहा कि वह कभी पंत की तरह रिवर्स स्कूप जैसा शॉट कभी नहीं खेल सकते। पुजारा ने कहा कि पंत चीजों को अपने तरीके से देखते हैं। उन्होंने कहा कि पंत इसलिए कामयाब हैं क्योंकि वह निडर होकर खेलते हैं।

पुजारा ने कहा, 'कभी नहीं! मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैं ऐसा नहीं कर सकता (हंसते हुए)। थर्डमैन के ऊपर से (रिवर्स-स्कूप) दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना मुश्किल है। फाइन लेग के ऊपर से मैंने कोशिश की है। खैर, पंत चीजों को अलग तरीके से देखते हैं। उनकी कामयाबी की वजह यही है कि वह निडर होकर खेलते हैं।'

पुजारा ने आगे कहा कि पंत अलग तरह के खिलाड़ी हैं और उन्हें इसी तरह से खेलते रहना चाहिए। गुजरात में जन्में इस खिलाड़ी ने कहा कि अगर पंत इस तरह के शॉट खेलते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।