• Home
  • News
  • Oppo A35 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा और 6.52 इंच डिस्प्ले है खूबी
post

ओप्पो A35 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का डिस्प्ले 6.52 इंच का है और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-04-14 10:35:09

नई दिल्ली
ओप्पो ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A35 को लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च किया गया यह फोन ओप्पो A15s का रीब्रैंडेड वर्जन है। ओप्पो A15s को पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। ओप्पो A35 की कीमत के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइस जेड वाइट, ग्लास ब्लैक और मिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए इस फोन की सेल चीन में जल्द शुरू हो सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं ओप्पो A35 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ओप्पो A35 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ IPS LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है।


रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4230mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Color OS 7.2 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post