• Home
  • News
  • Redmi Note 10 को फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका, दोपहर 12 बजे शुरू होगी सेल
post

रेडमी नोट 10 को आज सेल में खरीदने का शानदार मौका है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी और इसमें फोन पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। रेडमी का फोन 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-03-16 09:49:16

नई दिल्ली
Redmi Note 10 को आज सेल में खरीदा जा सकता है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर होगी। 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल के क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ कई और धांसू फीचर दिए गए हैं। सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर कंपनी यूजर्स को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर करने वाली है।

रेडमी नोट 10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 SoC दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post