• Home
  • News
  • Petrol Price Today 25 March 2021 Updates: लगातार दूसरे दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी कम हुई कीमतें
post

Petrol Price Today 25 March 2021 Updates: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (25 मार्च) लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.1 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-03-25 10:20:17

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) ने आज (25 मार्च) लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे और डीजल के दाम में 20 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.1 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कटौती हुई है. पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है. इससे पहले बुधवार (24 मार्च) को 25 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 27 फरवरी 2021 को हुआ था, जब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़े थे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ था.

जानिए मेट्रो शहरों में कितना है तेल का भाव

शहर

पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)

डीजल (रुपये प्रति लीटर)

दिल्ली

90.78

81.10

मुंबई

97.19

88.20

कोलकाता

90.98

83.98

चेन्नई

92.77

86.10

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

बता दें कि रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

 

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post