• Home
  • News
  • Reliance Jio Fiber vs Airtel Xstream: अनलिमिटेड डेटा वाले बेस्ट प्लान
post

अनलिमिटेड डेटा प्लान्स के साथ वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन पढ़ाई या कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग यूजर्स को बहुत फायदा मिलेगा।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-09-08 11:09:06

नई दिल्ली
Reliance JioFiber ने हाल ही में अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किया। अब 
जियो फाइबर के सभी प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं। जियो को टक्कर देने के इरादे से एयरटेल ने भी अपने एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान से FUP लिमिट खत्म कर दी है और सारे प्लान में अनलिमिटेड डेटा देने का ऐलान किया है।

अनलिमिटेड डेटा प्लान्स के साथ वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन पढ़ाई या कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग यूजर्स को बहुत फायदा मिलेगा। यूजर्स अब डेटा खत्म होने की चिंता किए बगैर अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर आप नया ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं बेस्ट-अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान्स के बारे में...

जियो फाइबर

कीमत

एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर

कीमत

30Mbps

399 रुपये

40Mbps

499 रुपये

100Mbps

699 रुपये

100Mbps

799 रुपये

150Mbps

999 रुपये

200Mbps

999 रुपये

300Mbps

1,499 रुपये

500Mbps

2,499 रुपये

300Mbps

1,499 रुपये

1Gbps

3,999 रुपये

1Gbps

3,999 रुपये


अनलिमिटेड डेटा के अलावा रिलायंस जियो और एयरटेल ने ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर का भी ऐलान किया है। रिलायंस जियो ने अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग वाले ब्रॉडबैंड प्लान शुरू किए हैं, जिनका एक महीने के लिए फ्री ट्रायल किया जा सकता है। OTT सब्सक्रिप्शन के साथ JioFiber प्लान्स की शुरुआत 999 रुपये में होती है।

जियो के 999 रुपये वाले प्लान में 11 OTT प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री है। इनमें प्राइम विडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनीलिव, जियोसिनेमा आदि शामिल हैं। कंपनी का 1,499 रुपये वाला प्लान 12 OTT प्लैटफॉर्म के फ्री ऐक्सिस के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और डिज्नी+हॉटस्टार शामिल हैं।

एयरटेल ने भी अपने सभी एक्स्ट्रीम यूजर्स को एक्स्ट्रीम 4के ऐंड्रॉयड बॉक्स फ्री देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी लैंडलाइन भी ऑफर कर रही है जिसेस अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। 999 रुपये या इससे ज्यादा वाले प्लान लेने वाले यूजर्स को प्राइम विडियो, डिज्नी+हॉटस्टार और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post