• Home
  • News
  • पटरी पर लौटने लगी है रेलवे की मालढुलाई, सितंबर में 11 फीसदी बढ़ी फ्रेट लोडिंग
post

मंत्रालय ने बताया कि 6 सितंबर तक भारतीय रेल ने 1.92 करोड़ टन मालढुलाई की

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-09-08 10:58:18

नई दिल्ली
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इस महीने 6 सितंबर तक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 11 प्रतिशत अधिक मालढुलाई की है। रेलवे की इससे हुई आय भी पिछले साल के आंकड़े को पार कर गई है। रेल मंत्रालय ने बताया कि 6 सितंबर तक भारतीय रेल ने 1.92 करोड़ टन मालढुलाई की। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 1.74 करोड़ टन की मालढुलाई से 10.41 प्रतिशत यानी 18.1 लाख टन अधिक है।

इस दौरान रेलवे ने मालढुलाई से 1,836.15 करोड़ रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई आय 1,706.47 करोड़ रुपये से 129.68 करोड़ रुपये अधिक है। बयान के मुताबिक छह सितंबर 2020 तक रेलवे ने 81.1 लाख टन कोयला, 25.9 लाख टन लौह अयस्क, 12 लाख टन खाद्यान्न, 10.3 लाख टन उर्वरक और 10.5 लाख टन (क्लिंकर को छोड़कर) सीमेंट की मालढुलाई की।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल से मालढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए रेल मंत्रालय कई तरह की रियायतें दे रहा है। साथ ही मालढुलाई में सुधार के लिए रेलवे इसे आगामी शून्य आधारित समय सारिणी में शामिल करने जा रहा है।

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post