• Home
  • News
  • US Open: पूर्व चैम्पियन एंडी मरे पहले दौर में बाहर, ओसाका की आसान जीत
post

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां 2012 के चैम्पियन एंडी मरे दो बार बढ़त हासिल करने के बावजूद यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास ने उन्हें हराया. लेकिन महिला वर्ग में नाओमी ओसाका ने आसान जीत दर्ज की.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-08-31 10:06:30

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां 2012 के चैम्पियन एंडी मरे दो बार बढ़त हासिल करने के बावजूद यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास ने उन्हें हराया. लेकिन महिला वर्ग में नाओमी ओसाका ने आसान जीत दर्ज की.

मरे अपने कृत्रिम कूल्हे के बल नीचे भी गिरे और पसीने से तरबतर जूतों के कारण वह संतुलन भी नहीं बना पा रहे थे. इसके बावजूद उन्होंने जबर्दस्त जज्बा दिखाया, लेकिन यह तेज गर्मी और उमस के बीच पांच घंटे तक चले मैच को जीतने के लिए पर्याप्त नहीं था.

कोरोना वायरस के कारण 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों ने भी मरे का हौसला बढ़ाया, लेकिन यूनान के सिटसिपास ने आखिर में यह मुकाबला 2-6, 7-6 (7), 3-6, 6-3, 6-4 से जीतकर ब्रिटिश खिलाड़ी का वापसी का अभियान थाम दिया.

मरे के अलावा 2014 के चैम्पियन मारिन सिलिच भी बाहर हो गए. वह फिलिप कोलश्राइबर के खिलाफ चोट के कारण पांचवें सेट में हट गए थे. 

इस तरह से पहले दिन के खेल के बाद पुरुष ड्रॉ में केवल एक खिलाड़ी ऐसा बचा है जिसके नाम पर ग्रैंड स्लैम खिताब है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विश्व में नंबर एक नोवाक जोकोविच हैं, जो यहां कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने के उद्देश्य से आए हैं.

जोकोविच की निगाह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब रिकॉर्ड तोड़ने पर भी टिकी है. वह खिताब जीतते हैं तो रॉड लीवर के बाद एक वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. लीवर ने 1969 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से हटने वाली दो बार की यूएस ओपन चैम्पियन ओसाका ने चेक गणराज्य की मैरी बोजुकोवा को 6-4, 6-1 से हराकर सकारात्मक शुरुआत की.

महिला वर्ग में ही 2017 की चैम्पियन सलोनी स्टीफन्स ने मैडिसन कीज को संघर्षपूर्ण मैच में 6-3, 1-6, 7-6 (7) से हराया. उनके अलावा पूर्व नंबर एक एंजेलिक कर्बर, सिमोना हालेप और गर्बाइन मुगुरूजा तथा 2020 की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका और 17 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं.