• Home
  • News
  • WI vs AUS: क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर रचा इतिहास, T20 में पूरे किए 14 हजार रन
post

यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-07-13 09:57:18

'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 29वां रन बनाते ही वह इस जादुई आंकड़े तक पहुंच गए. क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. 

2016 के बाद गेल का यह टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक रहा. गेल के इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. 

41 साल के क्रिस गेल के नाम अब 431 टी20 मैचों में 37.63 की औसत से 14,038 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 545 मैचों में 10,836 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. शोएब मलिक ने अब तक 425 टी20 मैचों में 10741 रन बनाए हैं. 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 310 टी20 मैचों में 9,922 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने ये रन 41.86 की औसत से बनाए हैं.  कोहली ओवरऑल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. 

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ने 141/6 का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइजेस हेनरिक्स ने 33 और कप्तान एरॉन फिंच ने 30 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. 

जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवरों में चार विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया. गेल ने 67 (38 गेंदों में, 4 चौके, 7 छक्के) और कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने नाबाद 32 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 15 जुलाई को सेंट लूसिया में ही खेला जाएगा.