• Home
  • News
  • Coronavirus In India Live Updates: देश में 40 हजार से कम नए केस, इस राज्य में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, देखें आंकड़े
post

Coronavirus In India Live Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 42,352 नए कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,97,00,430 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-07-05 10:53:18

देश में कम हो रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्यों ने लॉकडाउन हटाने के साथ ही जरूरी कामों के लिए छूट देना भी शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में देश में 40 हजार से कम नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 723 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. सबसे ज्यादा नए मामलों की बात करें तो केरल में रविवार को 12 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए. वहीं, महाराष्ट्र में भी नए कोरोना मामले लगातार 9 हजार पार बने हुए हैं.

भारत में रविवार को कोरोना के 39,796 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229 हो गई है. वहीं, 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,728 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 42,352 नए कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,97,00,430 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,336 नए मामले आए, 3,378 मरीज डिस्चार्ज हुए और 123 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में कुल सक्रिय मामले 1,23,225 हैं. वहीं, कोरोना के 58,48,693 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से कुल 1,23,030 लोगों की जान जा चुकी है.

आंध्र में कम हुए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 3175 नए मरीज मिले हैं. वहीं, इस दौरान 29 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 12,844 पहुंच गया है. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3692 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए. राज्य में अभी तक 18,54,754 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि, अभी भी 35,325 मामले सक्रिय हैं.

ओडिशा में 2,870 मामले
ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 2,870 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,21,896 हो गई है. जबकि 42 और मरीजों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,196 पर पहुंच गई है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 3,867 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,382 मरीज ठीक हुए और 72 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वर्तमान में राज्य में कोरोना के 35,294 मरीज सक्रिय हैं.

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,100 नए मरीज मिले हैं. वहीं, इस दौरान 11,551 लोग ठीक हुए और 76 मौतें दर्ज की गईं. राज्य में 1,04,039 सक्रिय मामले हैं, 13,716 लोगों की मौत हो चुकी है और 28,55,460 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं.

दिल्ली में कोविड-19 के 100 से कम केस
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और 7 रोगियों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है. इस बीच दिल्ली में आज से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि यहां अभी दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. फिलहाल स्पा, सिनेमा घर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और स्वमिंग पूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को अब भी बंद रखने का आदेश है.  

बंगाल में 1300 के करीब नए केस
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,297 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 1,777 लोग डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई. बंगाल में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 18,780 है. जबकि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14,68,815 है. राज्य में अभी तक 17,799 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में पिछले साढ़े तीन महीनों में सबसे कम केस
कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 1,564 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले साढ़े तीन महीनों में सबसे कम है. वहीं, इस दौरान 4,775 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए. रविवार को राज्य में कोरोना से 59 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 35,367 हो गया. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 28,53,643 है.