• Home
  • News
  • Coronavirus in India Update: 102 दिन बाद भारत में 40 हजार से कम नए कोरोना केस, लगातार दूसरे दिन हजार से कम मौतें
post

Coronavirus in India News Update: लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच जुलाई के आखिर तक या अगस्त के शुरू में बच्चों का टीका बाजार में आने की उम्मीद है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन पर कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने बताया है कि जायडस की वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-06-29 10:16:51

देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से नीचे आ रही है. सोमवार को भारत में कोरोना के 37,566 नए मामले दर्ज किए गए. रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों की ये संख्या पिछले 102 दिनों में सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक देश में 102 दिनों बाद 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. पिछले दो दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1000 से नीचे है. सोमवार को कोरोना से 907 लोगों की मौत हो गई. वहीं, रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के नए मामलों में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को देश में कोरोना के 46148 नए मरीज मिले थे. यानी एक दिन में यह आंकड़ा करीब 9 हजार कम हुआ है. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामले अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा हैं. वहीं, इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी हैं.

भारत में कोरोना के 37,566 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हुई. 907 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है. इस दौरान 56,994 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,66,601 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है.

महाराष्ट्र में 101 नई मौतें
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. सोमवार को यहां कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई. अब राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है. महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.

तमिलनाडु में 40,954 एक्टिव केस
तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही, जिसमें राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों दोनों में गिरावट देखी गई. राज्य में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए. इस दौरान 6,553 लोग डिस्चार्ज हुए और 98 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या 40,954 है. वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 23,97,336 है. राज्य में कोरोना से अब तक 32,388 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 2,576 नए मामले ​आए. वहीं, इस दौरान 5,933 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए. सोमवार को यहां कोरोना से 93 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब 97,592 सक्रिय मामले हैं. वहीं, 27,04,755 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि, इस महामारी के कारण कर्नाटक में 34,836 मरीजों की जान चली गई है.

केरल में 8 हजार नए केस
केरल में पिछले 24 घंटे में 8,063 नए कोविड मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 11,529 मरीज ठीक हुओ और 110  लोगों की मौत हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 9.44 फीसदी है और कुल मौतों का आंकड़ा 12,989 है.

आंध्र में कम हुए केस, दी गई छूट
आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई. राज्य में 98 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 32,388 हो गई. इस बीच राज्य के जिन 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम है, वहां कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ढील दी गई है. रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. रात 9 बजे के बाद शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानें बंद रहेंगी. आदेश 1-7 जुलाई तक लागू रहेगा. पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, चित्तूर और प्रकासम ज़िलों में कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी. यहां कर्फ्यू में छूट केवल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

अगस्त में शुरू हो सकता है बच्चों का टीकाकरण
लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच जुलाई के आखिर तक या अगस्त के शुरू में बच्चों का टीका बाजार में आने की उम्मीद है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन पर कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने बताया है कि जायडस की वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. अगर ट्रायल के नतीजे संतोषजनक रहते हैं तो अगले कुछ महीनों में ये टीका बच्चों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. फिलहाल देश में 18 प्लस कैटेगरी वालों को कोरोना वैक्सीन लग रहा है. अब 12 से 18 एजग्रुप के बच्चों को इस दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है.