• Home
  • News
  • Coronavirus Live Updates: 91 दिनों बाद 24 घंटे में 50 हजार से कम कोरोना केस, 1,167 मौतें, देखें आंकड़े
post

Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना के 42,640 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है. वहीं, 1,167 नई मौतों के साथ ही कुल मौतों की संख्या 3,89,302 हो गई है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-06-22 10:36:55

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार को पिछले 91 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 42,640 नए मामले सामने आए, वहीं 81,839 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान 1,167 मरीजों की मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटे में 86,16,373 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,87,66,201 पर पहुंच गया.

भारत में कोरोना के 42,640 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है. वहीं, 1,167 नई मौतों के साथ ही कुल मौतों की संख्या 3,89,302 हो गई है. देश में कोरोना के कुल 2,89,26,038 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए. देश में अब तक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 496 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,91,171 हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 9,69,212 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 8564 मरीज उपचाराधीन हैं. वायरस से संक्रमित 13,395 लोगों की मौत हुई है. 

झारखंड में सोमवार को एक भी मौत नहीं
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 344543 हो गई है. सोमवार को प्रदेश में संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है जिससे महामारी से मरने वालों का आंकड़ा प्रदेश में 5099 पर बना हुआ है. राज्य के 344543 संक्रमितों में से 337848 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि 1596 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

हरियाणा में 29 लोगों की मौत
हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए. सोमवार को महामारी से हुई मौत के बाद इस जानलेवा बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 9,275 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,67,580 पर पहुंच गई है. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,337 है. अब तक राज्य में 7,55,968 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

असम में नहीं थम रही रफ्तार
असम में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई. असम में संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्य में अब 31,278 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,48,442 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं. रोगियों में ठीक होने की दर 92.40 प्रतिशत है.

यूपी में कोरोना से 46 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 46 और लोगों की मौत हो गई तथा 213 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22224 हो गई है. प्रदेश में इस वक्त 4163 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 1704476 लोग कोविड-19 से पीड़ित हुए हैं, जिनमें से 1678089 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

राजस्थान में 6 मौतें
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए है. वहीं इस घातक संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8901 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 553 लोग संक्रमण से ठीक हुए तथा 2691 मरीज उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में 100 से कम नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 89 नए मामले सामने आए जो इस साल अब तक सबसे कम हैं. वहीं संक्रमण से 11 लोगों ने दम तोड़ा है और संक्रमण दर भी घटकर 0.16 प्रतिशत हो गई है. इस साल 16 फरवरी को कोविड-19 के सबसे कम 94 मामले आए थे, जिसके बाद यह पहली बार है जब कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या घटकर 100 से कम रही है. यहां मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,925 हो गई है. दिल्ली में अब तक कुल 14,32,381 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 14.05 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,996 है.

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 340 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,271 लोग डिस्चार्ज हुए और 24 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 
कुल सक्रिय मामले: 6,477
कुल डिस्चार्ज: 5,70,327
कुल मृत्यु: 15,854

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,270 नए मामले आए, 13,758 लोग डिस्चार्ज हुए और 94 लोगों की कोरोना से मौत हुई. 
सक्रिय मामले: 1,24,398
कुल डिस्चार्ज: 57,33,215
कुल मौतें: 1,18,313

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,879 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2,113 लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की कोरोना से मौत हुईं. 
कुल मामले: 14,83,586
कुल डिस्चार्ज: 14,43,456
कुल मौतें: 17,390
कुल सक्रिय मामले: 22,740

उत्तराखंड में 95.34 फीसदी रिकवरी दर
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 323 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. यहां रिकवरी दर 95.34 फीसदी है और अभी कुल सक्रिय मामले 2,964 हैं.

दक्षिण भारत में भी कम हुए केस
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में बीते दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट हुई है. तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,427 नए मामले सामने आए हैं और 189 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 15,281 लोग स्वस्थ हो गए. यानी नए मरीजों से दोगुना लोग ठीक हो गए.

वहीं, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2620 नए मामले सामने आए. ये 9 अप्रैल 2021 के बाद प्रदेश में एक दिन में होने वाले संक्रमण की सबसे कम संख्या है. पिछले 24 घंटे में 7,504 मरीज ठीक हुए हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ कर 17,82,680 हो गई है. इसी अवधि में 44 लोगों की मौत हुई है जिससे अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या 12,363 हो गई है. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 58,140 है.

आंध्र के अलावा कर्नाटक में भी कोरोना की रफ्तार कम हुई है. यहां लगातार दूसरे दिन 5 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 4867 नए केस दर्ज किए गए वहीं 8404 मरीज ठीक हो हुए. सोमवार को कर्नाटक में कोरोना से 142 लोगों की मौत हो गई.

केरल में भी कोविड-19 का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 7,499 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13,596 लोग डिस्चार्ज हुए और 94 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 27,04,554 हो गई है. वहीं, 12,154 लोगों की मौत हो चुकी है.