• Home
  • News
  • ससुराल में अखाड़े में उतरीं साक्षी मलिक, कर रहीं देसी अंदाज में तैयारी
post

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। स्टेडियम धीरे-धीरे ओपन हो रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं खुल रहे हैं। ऐसे में साक्षी मलिक ने देसी अंदाज में तैयारी शुरू की है।

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-05-28 08:47:59

नई दिल्ली
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने धीरे-धीरे खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है, कोरोना वायरस के खौफ से पूरी तरह से उबरने में वक्त लगेगा। महामारी और लॉकडाउन की वजह ओलिंपिक जैसे खेल के आयोजन रद्द करना पड़ा। यह पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) जैसे खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा झटका रहा, क्योंकि ऐथलीटों ने इस महाकुंभ के लिए पूरी तैयारी की थी।

ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी इस बारे में कहती हैं, 'यह निराशाजनक है, क्योंकि मैंने अच्छी तैयारी की थी और ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन शुरुआती लक्ष्य था। अब इतनी अनिश्चितता है कि हमें पता नहीं है कि किस चीज के हमें तैयारी करना है। मुझे पता है कि मुझे यह समय वापस नहीं मिलेगा। लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है।' हालांकि, साक्षी का मानना है कि हर बात में कोई न कोई पॉजिटिव चीज छुपी होती है।

वह कहती हैं, 'सांत्वना यह है कि मैं ऐसा करने वाली अकेली नहीं हूं। मेरे घुटने की सर्जरी होने के बाद, मैं एक महीने के लिए बाहर थी। अब गेम में वापस आना चाहती हूं, क्योंकि मुझे अपने विरोधियों के खिलाफ जीतना है। फिलहाल हम सभी घर पर हैं।'

प्रशिक्षण सुविधाओं के अभाव में साक्षी ने हरियाणा में अपने ससुराल में देसी अखाड़े में प्रशिक्षण का सहारा लिया। उन्होंने इस बारे में बताया, 'मैंने कभी अखाड़े में रेसलिंग नहीं की और इसलिए इसका उपयोग करने में समय लग रहा है। गति, तकनीक, सब कुछ अलग है, लेकिन मैं फिट रहने और कुश्ती से जुड़े रहने के लिए प्रशिक्षण ले रही हूं।'

इससे उन्हें अपने पति पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ समय बिताने में भी मदद मिली है। वह कहती हैं, 'उन्हें कीचड़ में कुश्ती करने का अनुभव है। वह भारत केसरी रहे हैं और वह मुझे कुछ टिप्स देते हैं। मुझे पसंद है कि चूंकि हमें कुछ समय एक साथ बिताना है।'

 

adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post