• Home
  • News
  • तीन दिन में सोना 1300 रुपये महंगा, चांदी भी 3300 रुपये चढ़ी
post

सोने और चांदी में धीरे धीरे मजबूती लौट रही है. बजट हफ्ते में भारी उतार चढ़ाव के बाद सोमवार को सोना सुस्ती के साथ कारोबार करता दिखा था, लेकिन धीरे धीरे इसमें तेजी लौटती दिखी. सोना और चांदी लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से मजबूती दिखा रहे हैं.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-02-09 10:51:33

नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 09 February 2021: सोमवार को सोना और चांदी अच्छी बढ़त पर बंद हुए हैं. MCX पर सोने का अप्रैल वायदा एक बार फिर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. सोमवार को चांदी की चमक भी बढ़ी, चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो के पार बंद होने में कामयाब रही. सोना लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन में 1300 रुपये और चांदी 3300 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है.  

MCX Gold: पिछले हफ्ते 1 फरवरी को पेश हुए बजट के बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में लगातार नरमी देखी गई, हालांकि शुक्रवार 5 फरवरी को MCX पर सोने का वायदा 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ था, सोमवार को इसमें 580 अंकों की और मजबूती दिखाई दी. आज MCX पर सोना का अप्रैल वायदा 170 रुपये की मजबूती के साथ 48,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है. यानी तीन ट्रेडिंग सेशन में सोना 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है. जबकि इसके पहले पिछले पूरे हफ्ते में सोना 1460 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा, गुरुवार 4 फरवरी को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया था.

बजट हफ्ते में सोने की चाल (रुपये/10 ग्राम)

दिन              MCX (अप्रैल वायदा) 
1
फरवरी        48720
2
फरवरी        47825
3
फरवरी        47816
4
फरवरी        46715
5
फरवरी        47256

MCX Silver: सोमवार को चांदी की कीमतों में भी चमक लौटी. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 1346 रुपये मजबूत होकर 70,084 पर बंद हुआ. सोमवार को चांदी ने 70354 रुपये प्रति किलो का इंट्रा डे हाई भी बनाया और 68700 रुपये तक गोता भी लगाया. आज MCX का मार्च वायदा 100 रुपये की मजबूती के साथ खुला है और 70,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है. फिलहाल चांदी में एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है. चांदी लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन में 3300 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. 

1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा रेट 74400 रुपये के ऊपर चले गए थे, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमजोरी आई और 4 फरवरी गुरुवार को भाव 66800 रुपये प्रति किलो तक गिरकर बंद हुए थे, यानी सिर्फ चार दिनों में चांदी के भाव 6800 रुपये प्रति किलो टूट गए. लेकिन इसके बाद शुक्रवार को चांदी 1850 रुपये की मजबूती के साथ 68670 के ऊपर बंद हुई थी. 

बजट हफ्ते में चांदी की चाल (रुपये/किलो)

दिन            MCX (मार्च वायदा)
1
फरवरी      73666
2
फरवरी      67541
3
फरवरी      68565
4
फरवरी      66818
5
फरवरी      68738

आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24  कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक 
 

10 ग्राम सोने का भाव (सर्राफा)
शहर            गोल्ड का भाव 
दिल्ली          50390
मुंबई            47360
कोलकाता     49450
चेन्नई            48710

अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक 

1 किलो चांदी का भाव (सर्राफा)
शहर            चांदी का भाव 
दिल्ली           70200
मुंबई             70200
कोलकाता     70200
चेन्नई            73600