• Home
  • News
  • Huawei Enjoy 20 और Enjoy 20 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
post

फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-09-04 09:07:32

नई दिल्ली
Huawei ने अपने दो नए स्मार्टफोन Enjoy 20 और Enjoy 20 Plus को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मीडियाटेक Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है। हुवावे इंजॉय 20 स्मार्टफोन 6जीबी तक के रैम और इंजॉय 20 प्लस 8जीबी तक के रैम ऑप्शन में आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि हुवावे के इन दोनों 5G स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास।

हुवावे इंजॉय 20 के स्पेसिफकेशन्स
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन में आने वाले इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमरी 128जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी और एक 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

हुवावे इंजॉय 20 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स
ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट वाले इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.63 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। 8जीबी तक के रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में भी मीडियाटेक Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपॉर्ट करता है।

फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 40 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी मिलेगी।

कीमत
हुवावे ने इन दोनों फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन ऐंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड EMUI 10.1 पर काम करते हैं। कीमत की जहां तक बात है कि इंजॉय 20 चीन में 1699 युआन (करीब 18,200 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, इंजॉय 20 प्लस की शुरुआती कीमत 2299 युआन (करीब 24,700 रुपये) है। चीन में दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इनकी डिलिवरी 10 सितंबर से होगी।

 

Huawei Enjoy 20 Plus स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

MediaTek Dimensity 720 MT6853

डिस्प्ले

6.63 inches (16.84 cm)

स्टोरेज

64 GB

कैमरा

48 MP + 8 MP + 2 MP

बैटरी

4200 mAh

price_in_india

18990

रैम

6 GB, 6 GB