• Home
  • News
  • पाकिस्‍तान में आसमान से गिरी आफत, 20 लोगों की गई जान
post

पाकिस्‍तान पर मौसमी बेरुखी की तगड़ी मार पड़ी है

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2019-11-15 13:01:21

इस्‍लामाबाद-पाकिस्तान पर मौसमी बेरुखी की तगड़ी मार पड़ी हैदेश के सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के बाद बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए हैंयही नहीं शुक्रवार को आई इस आसमानी आफत की चपेट में आने से सैकड़ों शुओं की भी मौत हो गई है

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध के थारपारकर जिले के मीठी, छेछी और राम सिंह सोढो गांव में बुधवार देर रात बड़े पैमाने पर बारिश शुरू हुई जिसके बाद बिजली गिरने की घटनाएं हुईंयह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहाइन घटनाओं में 10 महिलाओं समेत 20 लोगों की मौत हो गईइन हादसों में सैकड़ों पशुओं की भी मौत हुई है

बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं जिन्हें विभिन् अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैंआपदा राहत कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया है कि घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैबता दें कि इस साल जुलाई में पीओके में मूसलधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से नीलम घाटी में बड़ी संख्या में मकान और मस्जिदें ध्वस्त हो गई थीं जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई थी

अभी हाल ही में पड़ोसी बांग्लादेश में भी तूफान बुलबुल ने तबाही मचाई थी जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थीयही नहीं चक्रवात से होने वाली तबाही की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों में रह रहे 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया थापीटीआइ की रिपोर्ट में बताया गया था कि चक्रवात बुलबुल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों को 15,000 करोड़ रुपये से लेकर 19,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है।