• Home
  • News
  • Sarkari Naukri: यूपी में निकली इनकम टैक्‍स विभाग में MTS की भर्ती, 1.4 लाख तक मिलेगी सैलरी
post

Income Tax Recruitment 2021, UP Sarkari Naukri 2021: निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग हैं. MTS पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सीनियर पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पात्र होंगे. आयुसीमा इंस्‍पेक्‍टर पद के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जबकि अन्‍य पदों के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-08-31 10:02:39

Income Tax Recruitment 2021, UP Sarkari Naukri 2021: आयकर विभाग (Income Tax) में इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर, टैक्‍स असिस्‍टेंट और मल्टी टास्किंग स्‍टाफ (MTS) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती अस्‍थाई है मगर बाद में स्‍थाई की जा सकती है. उम्‍मीदवारों का चयन 2 वर्ष के प्रोबेशन पर किया जाएगा. इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन माध्‍यम से लखनऊ आयकर विभाग के दफ्तर में 30 सितंबर तक भेजना होगा. 

Income Tax Recruitment 2021: जारी पदों का विरण
इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर - 03 पद
टैक्‍स असिस्‍टेंट - 13 पद
मल्टी टास्किंग स्‍टाफ - 12 पद
कुल - 28 पद

निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग हैं. MTS पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सीनियर पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पात्र होंगे. आयुसीमा इंस्‍पेक्‍टर पद के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जबकि अन्‍य पदों के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष है. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्‍मीदवारों के पास अन्‍य स्‍पोर्ट्स क्‍वालिफिकेशन होने भी जरूरी हैं.

MTS पद पर चयनित उम्‍मीदवार 18,000/- से 56,900/- रुपये, टैक्‍स असिस्‍टेंट पद पर चयनित उम्‍मीदवार 25,500/- से 81,100/- रुपये और टैक्‍स इंस्‍पेक्टर पद पर चयनित उम्‍मीदवार 44,900/- से 1,42,400/- रुपये तक मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे. अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिसे incometaxindia.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.