• Home
  • News
  • पहली बार 42 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, US-चीन ट्रेड डील से बल्ले-बल्ले
post

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते की वजह से भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली है.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2020-01-16 12:00:30

अमेरिका ने बुधवार को चीन के साथ पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस खबर के बीच भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली है.


- अगर भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक् 130 अंक तक मजबूत होकर 42 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है. यह अब तक का उच्चतम स्तर है. वहीं निफ्टी की बात करें तो 30 अंक तक की बढ़त के साथ 12,370 अंक पर कारोबार करता दिखा, जो रिकॉर्ड हाई है.

- हालांकि दोपहर 11 बजे के बाद बिकवाली की वजह से सेंसेक् और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.


-अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो डील के पहले चरण के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड बनाया. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 29,030.22 और एसएंडपी 500 भी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,289.30 अंक पर बंद हुआ.

 

-बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक् 79.90 अंक लुढ़क कर 41,872.73 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में 19 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 12,343.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक् में 250 अंक तक की गिरावट रही जबकि निफ्टी 80 अंक के करीब लुढ़का.


26 नवंबर को 41 हजार का आंकड़ा

इससे पहले 26 नवंबर 2019 को कारोबार के दौरान सेंसेक् ने 41 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया था. यानी करीब 50 दिन में सेंसेक् में 1 हजार अंक की तेजी आई है. वहीं 23 मई 2019 को 40 हजार अंक को टच किया था. तब लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए थे. इन नतीजों में एक बार फिर मोदी सरकार सत्ता में लौटी थी.


अभी क्या है तेजी की वजह?

दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच 2 साल से जारी ट्रेड वॉर दोनों देशों के बीच समझौते के साथ खत् हो गया है. पहले चरण के समझौते में बौद्धिक संपदा संरक्षा और प्रवर्तन, जबरन टेक ट्रांसफर को खत्म करना, अमेरिकी कृषि के विस्तार, अमेरिकी वित्तीय सेवाओं से अवरोध हटाना, मुद्रा के साथ छेड़छाड़ (जैसे अवमूल्यन आदि) खत्म करना, अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों को पुन:संतुलित करना और समस्याओं का प्रभावी समाधान निकालना शामि है. इस समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के उपप्रधानमंत्री लियू हे ने हस्ताक्षर किए. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ऐतिहासिक बताया है.


रुपये में भी तेजी

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ खुला. सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 पैसे की मजबूती रही और यह 70.78 रुपये प्रति डॉलर पर गया. इससे पहले बुधवार को रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब पांच पैसे की तेजी के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.


43 हजार का आंकड़ा कब?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. इस बजट में सरकार की ओर से आम लोगों की राहत के कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा रही है कि सेंसेक् जल् ही 43 हजार अंक के आंकड़े को भी पार कर लेगा. वहीं निफ्टी 13 हजार अंक को पार कर सकता है.