• Home
  • News
  • सावन कब शुरू होगा? जानें जुलाई में पड़ने वाले व्रत और त्यो हार की पूरी लिस्ट
post

हिंदू पंचांग के अनुसार जुलाई 2021 में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. जुलाई महीने की शुरुआत योगिनी एकादशी, श्री जगन्नाथ रथयात्रा, देवशयनी एकादशी से लेकर गुरु पूर्णिमा जैसे व्रत-त्योहारों से होगी. आइए जानते हैं जुलाई महीने में कौन से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं.

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2021-07-02 10:55:27

हिंदू पंचांग के अनुसार जुलाई 2021 में कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. जुलाई महीने की शुरुआत योगिनी एकादशी, श्री जगन्नाथ रथयात्रा, देवशयनी एकादशी से लेकर गुरु पूर्णिमा जैसे व्रत-त्योहारों से होगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार आइए जानते हैं जुलाई महीने में कौन से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं.  

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई के इस महीने को धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस महीने में चतुर्मास का आरंभ होगा. इसके अलावा वर्षा ऋतु का आगमन भी इसी महीने से हो रहा है. आषाढ़ मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी देवशयनी एकादशी से 4 माह के लिए श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा मे चले जाते हैं. इसलिए अगले चार माह तक शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसके बाद देवउठनी एकादशी के दिन से विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है.

जुलाई का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए भी खास रहने वाला है. क्योंकि इस महीने से सावन के महीने की शुरुआत भी हो रही है. ऐसे में हिन्दू पंचांग के अनुसार आइए जानते हैं जुलाई महीने में कौन से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं.

जुलाई 2021 :- व्रत-त्योहार-

5 जुलाई 2021-   योगिनी एकादशी
7
जुलाई 2021-   प्रदोष व्रत,
8
जुलाई 2021-   मासिक शिवरात्रि
9
जुलाई 2021-   आषाढ़ अमावस्या
12
जुलाई 2021-   जगन्नाथ रथयात्रा
13
जुलाई 2021-   विनायक चतुर्थी
15
जुलाई 2021-   स्कन्द षष्टी
17
जुलाई 2021-   मासिक दुर्गाष्टमी
20
जुलाई 2021-   देवशयनी एकादशी, बकरीद
21
जुलाई 2021-   प्रदोष व्रत
22
जुलाई 2021-   जयापार्वती व्रत प्रारंभ
24
जुलाई 2021-   गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा
26
जुलाई 2021-   जयापार्वती व्रत समाप्त, प्रशम श्रावण सोमवार
27
जुलाई 2021-   संकष्टी चतुर्थी
31
जुलाई 2021-   कालाष्टमी