• Home
  • News
  • अभय नेगी ने 14 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर रच डाला नया इतिहास
post

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में मेेघालय और मिजोरम का आमना-सामना हुआ

Written By newsonline | Ahmedabad | Published: 2019-11-18 12:10:50

नई दिल्ली-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में मेेघालय और मिजोरम का आमना-सामना हुआइस मैच में मेघालय के बल्लेबाज अभय नेगी ने इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाकार इतिहास रच दियाइस मैच में मेघालय ने मिजोरम को 25 रन से हराया और ये मुकाबला अभय के लिए यादगार बन गयाइस मैच में पहले खेलते हुए मेघालय ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाएइसके जवाब में मिजोरम की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 182 रन ही बना पाई 

अभय नेगी ने मिजोरम के खिलाफ हुए मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 14 गेंदों पर पूरा कियाउन्होंने इस मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 2 चौके 6 छक्के जड़ेउनका स्ट्राइक रेट 333.33 का रहाअपनी इस पारी के दम पर अभय नेगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनेइससे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम पर थाइससे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी उथप्पा थेअब अभय नेगी उनसे आगे निकल गए हैंमिजोरम के खिलाफ हुए इस मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में अभय नेगी ने कुल 31 रन बनाए और लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़े 


adv

Related News

post
post
post
post
post
post
post